मध्य प्रदेश

परिषद की बैठक में नगर के विकास से संबंधित प्रस्तावो की मिली स्वीकृती

बाजार बैठकी के संबंध में शासन द्वारा जारी निर्देशो का किया जायेगा क्रियान्वन

वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के परिषद हाल में एक दिवसीय परिषद की बैठक परिषद अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के अध्यक्षता एवं नगर निगम की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह के उपस्थिति में निर्धारित समयानुसार आहूत हुई। बैठक का सुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया। तत्पश्चात पार्षदो द्वारा लगाये गये प्रश्नो का उत्तर देते हुये उन्हे अवगत कराया गया। बैठक के दौरान निगम की साफ सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने के साथ साथ आउटसोर्सिग पर लगे कर्मचारियो के परिश्रमिक भुगतान कलेक्टर दर किये जाने के साथ साथ प्रति माह उनका पीएु जमा कराने से संबंधित प्रश्नो के संबंध में आयुक्त नगर निगम द्वारा सदन को विश्वास दिलाया गया कि इस का शत प्रतिशत पालन किया जायेगा। जो संविदाकर निर्धारित गाईड लाईन का पालन नही करेगे उनकी जॉच कर उन्हे ब्लैक लिस्ट किया जायेगा।

बैठक में विकास से संबंधित सम्मलित एजेंडा विंदुओ पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बाजार बैठकी के संबंध में हाथ ठेला, फेरी वाले, रेहड़ी वालो, पथ पर बिक्री करने वाले इत्यादि से तह बाजारी बाजार बैठकी शुल्क के प्रति दिन वशूली बंद किये जाने की घोषणा के परिपालन में सर्व सम्मति से निणर्य लिया गया कि ऐसे व्यावसाईयो का शीघ्र पंजीयन कर उन्हे जोनवार निर्धारित स्थल दुकाने लागने की अनुमति दी जायेगी।तथा शासन द्वारा वशूली से संबंधित दिये गये राहत से शीघ्र लाभान्वित कराया जायेगा। जिसमें वर्ष में एक हजार रूपये प्रति हितग्राही अथवा अद्धवार्षिक राशि 5 सौ रूपयें आसान किस्तो में नगर निगम कोष में जमा कराई जायेगी। वही परिषद की पूर्व बैठक के कार्यवाही का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।

बैठक में अमृत योजना अंतर्गत सिंगरौली शहर के पेयजल योजना के तहत हाउस सर्विस कनेक्शन से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृती प्रदान की गई। वही कालोनी विकास नियम में संशोधन की जानकारी से से संबंधित प्रस्ताव पर स्वीकृती प्रदान की गई। अचल संपत्ति अंतरण नियम 2016 के संशोधन से संबंधित प्रस्ताव पर स्वीकृती प्रदान की गई। बैठक में कलेक्ट्रेट के बगल में स्थित तालाब के विकास कार्य से संबंधित पुनरंक्षित प्रकलन राशि की स्वीकृती प्रदान की गई। वही वार्ड क्रमांक 45 ट्रन्सपोर्ट नगर नौगढ निर्मित दुकानो का आरंक्षित मूल्य एवं आवंटन के संबंध में निणर्य लिया गया कि दुकानो को अधिपत्य प्राप्त कर आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाये। तथा वार्ड क्रमांक 32 में स्थित शिवाजी कम्पलेंक्स नवजीवन विहार एवं वार्ड क्रमांक 41 में निर्मित व्यावसायिक प्लाजा जो जरजर अवस्था में उसे गिराये जाने से संबंधित प्रस्ताव पर निणर्य लिया गया कि निर्माण किये गये दुकानो की वास्तु स्थिति की जानकारी लोक निर्माण विभाग से प्राप्त कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करे।

इसके अलावा भी विकास से संबंधित अन्य प्रस्तावो पर भी चर्चा उपरांत निणर्य लिए गये। बैठक के दौरान मेंयर इंन काउसिल के प्रभारी शिवकुमारी कुशवाहा,श्यमला बर्मा, खुर्शिद आलम, संत्रुघन लाल शाह, रीता प्रजापति, अर्चन विश्वकर्मा, अंजन,शाह, शशि सिंह,पार्षद सीमा जयसवाल, भारतेन्दु पाण्डेय,आशीष बैस, परमेश्वर पटेल, अनुश्का यादव,संतोष शाह,कमलेश बर्मा, अर्जुन गौरी गुप्ता, अखिलेश सिंह, शेखर सिंह,अनिल बैस,प्रेम सागर,संजय सिंह,राम गोपाल पाल,राम नरेश शाह, शिवशंकर, उर्मिला सिंह, अनार कली, लालसा यादव, बबली शाह, रविन्द सिंह, श्यामकुमारी शर्मा,राम मिलन भारती, राज बहादुर पनिका, रंजना सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV