चितरंगी एसबीआई बैंक में कर्मचारियों की घोर लापरवाही,लाइन में खड़े लोगों का हो रहा बुरा हाल

काल चिंतन संवाददाता
चितरंगी,सिंगरौली। चितरंगी एसबीआई बैंक में पिछले 2महीनों से भीड़ खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। लेकिन बैंक अधिकारीयो को इसकी कोई परवाह नहीं है। लोगों को एक काम करवाने के लिए बैंक अधिकारी महीनो से दौड़ा रहे हैं। जिसमे गरीब मजदूर जनता को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतनी भीषण गर्मी और ज्यादा मात्रा में लोगों की भीड़ होने के कारण लोग मूर्छित होकर गिर जाते हैं। खाता केवाईसी हेतु बंद हो जाने के कारण पैसे कि निकासी बंद है इसलिए कई लोगों को इलाज कराने के लिए पैसा नहीं है जिसमे कई लोग बेड पर जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। किसान परेशान हो रहे हैं पैसा न होने के कारण खेत कि जुताई बुआई नहीं कर पा रहे हैं। का कहना है कि बैंक अधिकारियों द्वारा जानबूझकर जनता को परेशान किया जा रहा है। इससे गरीब मजदूर जनता को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस खबर के माध्यम से सरकार से जनता कि गुहार है कि चितरंगी में बैंकिंग कार्यशैली में सुधार कि जाए।