शिक्षकों की मनमानी से छात्रों का भविष्य हो रहा चौपट
मामला शासकीय प्राथमिक पाठशाला धानपान का

चितरंगी,सिंगरौली। शिक्षकों की मानमानी से छात्र-छात्राओं का भविष्य चौपट हो रहा है। मामला चितरंगी विकासखंड के शासकीय प्राथमिक पाठशाला धानपान का है जहां शिक्षकों की घोर लापरवाही सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि शासकीय प्राथमिक पाठशाला धानपान में कई दिनों से शिक्षकों की मनमानी चल रही है शिक्षकों द्वारा समय पर विद्यालय संचालित नहीं की जाती। शिक्षक टाइम से विद्यालय नहीं आते हैं । 11:00 बजे विद्यालय में आते हैं और मनमानी तरीके से १:30 बजे बच्चों की छुट्टी करके चले जाते हैं। जब विद्यालय में पहुंचकर देखा गया तो बच्चे विद्यालय में 9:30 बजे ही आ गये लेकिन 10:30 बजे तक एक भी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित नहीं पायें गए। जिला मुख्यालय से काफी दूर होने के कारण विद्यालयो की समय से जांच नहीं हो पाती जिस कारण शिक्षकों की मनमानी का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।