मध्य प्रदेश

बरगवां थाने से स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

 

वैढ़न,सिंगरौली। बीते दिनों प्रशासनिक दृष्टिकोण के मद्देनजर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी द्वारा करीब 2 सैकड़ा पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों को विभिन्न थानों में स्थानांतरित किया था। एक साथ इतने बड़े स्तर पर किया गया फेरबदल और लंबित पड़े कार्यो के कारण कई पुलिस अधिकारी एवं कर्मी अपनी नवीन पदस्थापना में अभी तक रवानगी नहीं ले पाए थे। परंतु मंगलवार देर शाम बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह ने बरगवां थाना से स्थानांतरित सभी पुलिसकर्मियों को रवानगी दे दी। इससे पूर्व थाना परिसर में आयोजित विदाई समारोह में उन्होंने सभी को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी हर परिस्थिति में परिवार से दूर रहते हुए भी पूरे लगन से अपने कार्य में डटे रहते हैं, यही जनसेवा की भावना उन्हें भिन्न बनाती है। संभवत: आज सभी पुलिसकर्मी विभिन्न थानों में कार्यभार संभाल लेंगे। हालांकि बरगवां थाने में स्थानांतरित होकर आये 7 पुलिसकर्मियों ने अभी तक आमद नहीं दी है, जिससे यहां का कार्य प्रभावित होता दिख रहा है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV