सरई निवासी चिकित्सक संदीप गुप्ता ने एमडी मेडिसिन की डिग्री हासिल कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के सरई क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं सफल व्यवसायी कन्हैया लाल गुप्ता के बड़े बेटे संदीप ने इंदौर के चिकित्सा महाविद्यालय से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर एमडी मेडिसिन की डिग्री प्राप्त की जिसके चलते क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है, सरई क्षेत्र मे पले बढ़े डाँ. संदीप ने ऐ सिद्ध कर दिया कि मेहनत अगर पूरी इमानदारी से की जाए व कुछ कर दिखाने की चाह हो तो कुछ भी असंभव नहीं होता,
मीडिया को जानकारी देते हुए डॉक्टर संदीप ने बताया कि वह अपने पिताजी की तरह गरीब एवं असहाय दीन दुखी लोगों की इस माध्यम से मदद करना चाहते हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना काल मे जब कोई व्यक्ति घरों से बहार नहीं निकलना चाहता था तब उन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोना योद्धा बनकर इंदौर जैसे शहर मे कोरोना मरीजों को सेवाएं दी, साथ ही कई बार कोरोना के शिकार भी हो गये थे, उसके बाद उन्होंने हिम्मत नहीं हारा और कोरोना नामक बीमारी से लड़ते रहे और सेवायें देते रहे।
अंत में उन्होंने कहा कि लगन और मेहनत के दम पर आज एमडी मेडिसिन के पद पर पहुंचे हैं,साथ भी बता दें कि डाँ. संदीप गुप्ता के छोटे भाई डाँ. कैलाश चंद्र गुप्ता एमडी शिशु रोग विशेषज्ञ, हमीदिया हास्पिटल भोपाल में अध्ययनरत हैं। आपको बता दें कि डाँ. संदीप के एमडी मेडिसिन पद पर पहुचने के बाद उनके नात, रिश्तेदार,दोस्त, सभी बधाई दे रहे हैं एवं उनके परिवार के सभी लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।