ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाईन के कार्य में लाए प्रगति, एक सप्ताह के जियावन व नौढ़िया में नल से उपलब्ध हो पानी: सांसद
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुयी जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक

वैढ़न,सिंगरौली। ललितपुर एवं सिंगरौली रेलवे लाईन के निर्माण कार्य में प्रगति लाये तथा कटनी से सिंगरौली रेलवे लाईन के दोहरी करण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रगति लाया जाना सुनिश्चित करे। उक्त आशय का कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक के दौरान सीधी सिंगरौली सांसद श्रीमती रीति पाठक के द्वारा संबंधित अधिकारियो को दिया गया।विदित हो कि कलेक्ट्रेट सभागार में सीधी सिंगरौली सांसद श्रीमती पाठक के अध्यक्षता एवं जिला पंचायत सिंगरौली की अध्यक्ष सुश्री सोनम सिंह कलेक्टर श्री अरूण परमार, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश, जनपद अध्यक्ष देवसर श्री प्रवण पाठक, जनपद अध्यक्ष बैढ़न श्रीमती सविता सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत चितरंगी सियादुलारी के गरिमामय उपस्थिति मे बैठक आयोजित हुई।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री परमार के द्वारा सांसद सहित समिति के सदस्यो का स्वागत किया गया। तत्पश्चात जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पूर्व बैठक में लिए गये निणर्य के संबंध में उपस्थित सदस्यो को अवगत कराया गया। तत्पश्चात ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाईन के प्रगति के संबंध में कलेक्टर श्री परमार के द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त लाईन में फसने वाले सात गावो का भू अर्जन अवार्ड कर दिया गया गया है शेष बचे गवों का 15 अगस्त तक अवार्ड का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। तत्पश्चात सांसद श्रीमती पाठक के द्वारा निर्देश दिया कि कार्य में प्रगति लाये तथा उक्त लाईन कुछ भूमि वन विभाग की अर्जित होगी जिला प्रशासन संबंधित विभाग से पहल कर एनओसी दिलाये जाने की कार्यवाही करे।
उन्होने वृहद पेयजल योजना के साथ साथ हर घर में नल कनेक्शन के माध्यम से नवीन नल योजना के तहत पेयजल उपलंब्ध कराये जाने के संबंध में निर्देश दिये कि दोनो योजनाए अत्यन्त महात्वाकाक्षी योजनाऐ है समय पर कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे। वही देवसर क्षेत्र के जियावन एवं नौढ़िया में एक संप्ताह के अंदर नवीन नल जल योजना के तहत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलंब्ध कराने का कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान सीधी सिंगरौली एनएच 39 सड़क निर्माण कार्य के संबंध में निर्देश देते हुये सांसद ने कहा कि कार्य की प्रगति बहुत धीमी है गोपद पुल के निर्माण कार्य में प्रगति लाये तथा सजहर घाटी के निर्माण कार्य को एक संप्ताह के अंदर पूर्ण करे वही मोरवा सड़क निर्माण सहित चटका पुल निर्माण कार्य में प्रगति लाये।
उन्होने पीएम स्वानिधि योजना के तहत नगरीय क्षेत्र में लक्ष्य के अनुसार पात्र हितग्राहियो को लाभ दिलाये जाने का निर्देश दिया वही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरंक्षा बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित कराने के निर्देश दिये। वही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत मात्र एवं शिशु कल्याण के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि मातृ एवं शिशुदर पर कमी लाये। वही गर्भवती धात्री महिलाओ की समय समय पर टीकाकरण एवं उनकी स्वास्थ्य जॉच कराये। साथ ही निर्देश दिया गया कि विशेष कैम्प आयोजित कर एनेमिया की भी जॅाच कराये। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जिन हितग्राहियो को किस्त आवंटित कर दी गई है उनके आवास का समय पर निर्माण कार्य पूर्ण कराये। तथा मनरेगा के कार्यो के साथ साथ मजदूरी भुगतान की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि ऐसी जानकारी तैयार करे कि जिले मे मनरेगा के तहत कितने मजदूर पंजीकृत है तथा कितने कार्य कर रहे ताकि यह पता चल सके कि जिले के बाहर कार्य करने हेतु कितने मजदूर बाहर गये है ताकि वास्तुस्थिति की जानकारी मिल सके। बैठक के दौरान जिले मे चले बड़े निर्माण कार्यो माईनिंग एवं मेडिकल कालेज के साथ साथ नवोदय विद्यालय हवाई पट्टी के निर्माण कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
बैठक में जिले के सुरंक्षित यातायात व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिये गये कि हेलमेट सीट बेल्ट के साथ सुरंक्षित यातायात नियमो का पालन करने हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत प्रमुख स्थलो पर होर्डिग, साईन बोर्ड लगवाये साथ ही शहर की पार्किग व्यवस्था में सुधार लाये। तथा शहर में सड़को पर लगने वाली बाजारो को नगर निगम द्वारा बजार लागये जाने हेतु चिन्हित स्थलो पर सिफ्ट किया जाये। वही बैठक के दौरान जिला पंचयात अध्यक्ष सहित जनपद अध्यक्ष देवसर के द्वारा भी पेयजल, सड़क निर्माण सहित स्वास्थ्य से संबंधित कार्यो के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये गये। बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर अरविंद झा, एसडीएम विकास सिंह, डिप्टी कलेक्टर माईकल तिर्की, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी,उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।