निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी को मिली कोतवाली की कमान, कपूर त्रिपाठी बने नवानगर थाना प्रभारी

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली वैढ़न में पदस्थ निरीक्षक अरूण पाण्डेय के तबादले के बाद कोतवाली की कमान किसे सौंपी जायेगी इसे लेकर तरह तरह के कयास लगाये जा रहे थे। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. युसूफ कुरैशी ने तमाम कयासों पर विराम लगाते हुये नवानगर थाना में अपनी सेवाएं दे रहे निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी को कोतवाली की कमान सौंपी जबकि माड़ा थाना में पदस्थ रहे निरीक्षक कपूर त्रिपाठी को नवानगर थाना का प्रभारी बनाया गया है। माड़ा थाना का प्रभार किसे सौंपा जायेगा यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह कोतवाली में लगभग चार वर्ष तक अपनी सेवाएं देने के पश्चात निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय का तबादला भोपाल पीएचक्यू के लिये हो गया था। जिले के एक मात्र कोतवाली की कमान किसे मिलेगी इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे थे। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. युसूफ कुरैशी ने आदेश जारी किया जिसमें निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी को कोतवाली जबकि निरीक्षक कपूर त्रिपाठी को नवानगर थाने की कमान सौंपी गयी है।