सब्जी में डाल दिए टमाटर, नाराज होकर पत्नी चली गई घर..!

शहडोल। एमपी में टमाटर अब पति-पत्नी के रिश्ते में दरार का कारण बन रहा है. ऐसा ही एक मामला शहडोल स्थित धनपुरी के ग्राम बम्होरी में देखने को मिला है. यहां संजीव वर्मा नाम के युवक ने सब्जी में टमाटर डाले. सब्जी में टमाटर के इस्तेमाल से नाराज पत्नी अपनी बेटी को लेकर चली गई. संजीव घर छोड़ चुकी अपनी पत्नी की तलाश में इधर-उधर भटक रहा है। उन्होंने धनपुरी थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से शिकायत भी की।
बताया गया है कि शहडोल के ग्राम बम्होरी धनपुरी निवासी संजीव वर्मा ढाबा चलाता है। इसके अलावा वे टिफिन का भी काम करते हैं. इस काम में उनकी पत्नी भी संजीव की मदद करती हैं। दोनों मिलकर सफलतापूर्वक अपना व्यवसाय संचालित कर रहे हैं। हाल ही में संजीव ने टिफिन के लिए बनाई जा रही सब्जी में दो टमाटर डाल दिए. सब्जी में टमाटर देख पत्नी नाराज हो गई. सब्जी में टमाटर डालने को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी अपनी छोटी बेटी को लेकर घर से निकल गई। देर शाम तक जब पत्नी घर नहीं आई तो पति संजीव को चिंता हुई, उसने पत्नी और बेटी की तलाश की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. पत्नी और बेटी को घर पर छोड़ने से परेशान संजीव धनपुरी थाने पहुंचा और पुलिस अधिकारियों को अपने लापता होने की जानकारी दी. अब संजीव का कहना है कि वह कभी भी किसी भी सब्जी में टमाटर का इस्तेमाल नहीं करेंगे. गौरतलब है कि टमाटर के दाम बढ़ने से उपभोक्ता परेशान है, क्योंकि टमाटर के दाम कम नहीं हो रहे हैं, अब टमाटर करीब 120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.