मुख्यालय स्थित 4आर पार्क व मल्हार पार्क का ननि के अधिकारियों द्वारा लिया गया जायजा
दिये गये आवश्यक निर्देश, करायी गयी सफाई

वैढ़न,सिंगरौली। जिला मुख्यालय वैढ़न स्थित दो मुख्य पार्कों चाचा नेहरू 4आर पार्क व मल्हार उद्यान का शुक्रवार सुबह ननि के अधिकारियों द्वारा सफाई अमले के साथ जायजा लिया गया। इस दौरान ननि के यंत्री प्रवीण गोस्वामी द्वारा पार्कों की साफ-सफाई तथा देखरेख की जानकारी ली तथा जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान सीटाडेल से रावेन्द्र सिंह, डिवाईन से नितेश सिंह, सफाई निरीक्षक संतोष तिवारी, सफाईकर्मी उपस्थित रहे।
श्री गोस्वामी ने निरीक्षण के दौरान पार्क में रोजाना आने वालों से फीडबैक लेकर व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की हिदायत दी तथा मौके पर सफाईकर्मियों का बुलाकर साफ सफाई करायी। सफाईकर्मियों तथा पार्क में कार्य कर रहे मालिओं को समझाईस देते हुये उन्होने निर्देश दिये कि पार्क में प्रतिदिन साफ-सफाई होनी चाहिए यदि इसपर किसी तरह की कोताही बरती गयी तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। पार्क में लगे झूलों तथा अन्य उपकरणों के संबंध में उन्होने बताया कि नया टेंडर हो गया है जल्द ही सारे उपकरणों तथा झूलों को निकलकर नये लगाये जायेंगे।