बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को एमपी चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया है

भोपाल. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है. यानी चुनाव में सभी अहम फैसले उनकी सहमति से होंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है. गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले ही पार्टी ने केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को चुनाव प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी बनाया है.
नरेंद्र सिंह तोमर को यह जिम्मेदारी सौंपने का मुख्य कारण यह है कि उन्हें राज्य के हर क्षेत्र में राजनीति का अच्छा अनुभव है क्योंकि वह दो बार प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। वह पहली बार 2008 में प्रदेश अध्यक्ष बने थे. इसके बाद 2013 में विधानसभा चुनाव से पहले प्रभात झा को हटा दिया गया और उन्हें अध्यक्ष बनाया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके अच्छे तालमेल हैं. वह एक गैर-राजनीतिक परिवार से हैं। उन्होंने पार्षद से लेकर केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय किया है. कुछ दिनों से सियासी गलियारों में अटकलें चल रही थीं कि तोमर को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है या चुनाव में कोई अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है.
शाह के प्रारूप के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता बैठेंगे
नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता शनिवार से फिर बैठक करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो प्रारूप देंगे उस पर वे विचार करेंगे. बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे. दिग्गज नेताओं ने घोषणापत्र समिति, चुनाव प्रबंधन समिति, चुनाव अभियान समिति समेत विभिन्न समितियों के गठन पर विचार किया और सभी नेताओं से समन्वय कर सूची तैयार की. बीजेपी नेताओं ने विजय संकल्प अभियान की रूपरेखा पर भी विचार किया है. अब शनिवार की बैठक में समितियों और विजय संकल्प अभियान पर अंतिम फैसला हो सकता है.