मगरमच्छ का शिकार बने वृद्ध का मिला शव

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग को शनिवार शाम मगरमच्छ ने पानी में खींच लिया। जिसके बाद से ही बुजुर्ग की तलाश लगातार जारी रही। रविवार शाम को उक्त वृद्ध का शव बरामद किया गया।
घटना के संदर्भ में अनुविभागीय अधिकारी हिमाली पाठक ने बताया की गढ़वा थाना क्षेत्र के नौडिवा के क्योंटीली में घाट किनारे बैठे 3 व्यक्तियों में से एक रामधन केवट पिता मंगल केवट को मगरमच्छ ने पानी में खींच लिया। दरअसल तेज बारिश में नाव का इंतजार कर रहे तीनों व्यक्तियों में से एक को प्यास लगी और वह पानी पीने किनारे पर चला गया। जहां घात लगाए मगरमच्छ ने उसे पानी में खींच लिया। घटना की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली वैसे ही एसडीओपी हिमाली पाठक थाने एवं चौकी के बल व एसडीआरएफ की टीम के साथ बुजुर्ग की तलाश में जुट गए। अंधेरा हो जाने के कारण तलाशी अभियान में दिक्कतें भी आई। रविवार तड़के से ही एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पहुंचकर बुजुर्ग की तलाश में जुटी रही आखिर रविवार शाम को बुजुर्ग का शव बरामद हो सका।