मेढ़ौली स्थित व्यावसायिक दुकानों को रंजिशन कराया गया ध्वस्त, पीड़ित महिला ने लगायी पुलिस अधीक्षक से गुहार

वैढ़न,सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र के मेढ़ौली में कुंडल प्रसाद दुबे के नाम खसरा क्रमांक ३५८/१४३/१ शेष रकवा ०.०२४ हे. की भूमि है जिस पर उनका आवासीय एवं व्यावसायिक डायवर्शन का मकान एवं पांच दुकाने २००३-२००४ से मौजूद है। उक्त भूमि के सर्वे नम्बर के बाद नगर पालिक निगम की भूमि का सर्वे नम्बर है जिससे दोनों पक्षों में सीमा विवाद पैदा हो गया है। इस मामले का सिविल मुकदमा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में चल रहा है जिसकी पेशी १४ जुलाई को नियत थी परन्तु इस बीच नगर निगम द्वारा बिना पूर्व सूचना या नोटिस के दो दुकानों को तोड़ दिया गया। रश्मि दुबे पति कुडल प्रसाद दुबे ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।
पीड़ित महिला का कहना है कि उनकी दुकान के पीछे पी.डी. श्रीवास्तव का मकान है। उन्ही के इशारे पर नगर निगम की मदद से प्राइवेट जेसीबी से उक्त दुकानों को ध्वस्त कराया गया है। महिला ने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार उनके तथा पी.डी.श्रीवास्तव के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो चुकी है। महिला ने बताया कि उनके द्वारा मोरवा थाने में भी शिकायत की गयी परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुयी थक हारकर महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगायी है तथा निष्पक्ष जांच की मांग की है।