दिवंगत नेमावर टी आई राजाराम वास्कले को खुटार पुलिस ने पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

वैढ़न,सिंगरौली। देवास जिले के नेमावर थाने पर पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले की रविवार को स्टॉप डैम में डूबने से मौत हो गई। गंभीर हालत में उन्हें हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।सूत्रों की माने तो थाना क्षेत्र में दौरे पर गए टीआई वास्कले को जामनेर नदी पर बने स्टॉप डैम में एक शव होने की सूचना मिली थी। वास्कले ने मौके पर पहुंचकर पानी से शव निकालने की कोशिश की लेकिन एक जांबाज पुलिस का फर्ज निभाते हुए वो उनकी जीवनलीला समाप्त हो गई।उनकी मौत की खबर सुन पूरे मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में मायूसी छा गई लेकिन थाना नेमावर थाने के टी आई राजाराम वास्केल के बहादुरी की चर्चा हर किसी की जुबान पर है।वही खुटार चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय के द्वारा खुटार पुलिस चौकी में निरीक्षक राजाराम वास्कले को पुष्पांजलि कार्यक्रम रख भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय एएसआई उग्रभान वर्मा,एएसआई रामजी पाण्डेय,आर डी वर्मा,प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह,प्रआ.गजराज सिंह,प्रआ.दयाशंकर शर्मा,प्रआ गणेश मीणा,आरक्षक सुमित आर्मा,मनीष पाण्डेय,राजेश यादव,प्रदीप राठौर मेजर,पत्रकार राजेश वर्मा,पत्रकार सुदीप सोनी,पत्रकार राघवेन्द्र सिंह गहरवार, बीएमएस नेता जनकलाल सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।