मध्य प्रदेश

कलेक्टर पहुंचे स्कूल,एक दिन के लिए बने शिक्षक

सीएम राईज स्कूल हिर्रवाह में कलेक्टर ने किया स्कूल चले अभियान का शुुभारंभ

वैढ़न, सिंगरौली ।  मध्यप्रदेश शासन कें मंशानुसार एवं विद्यालयो में शत प्रतिशत छात्रो को प्रवेश दिलाने के साथ साथ शिक्षा को जन अंदोलन के रूप में देने हेतु अन्य जिलो के साथ साथ सिंगरौली जिले में भी स्कूल चले अभियान में सामूहिक रूप से निर्धारित विद्यालयो में जन प्रतिनिधियो के साथ साथ कलेक्टर श्री अरूण परमार सहित जिले में पदस्थ अधिकारियो के द्वारा उक्त अभियान में शामिल होकर बच्चो को विद्यालयो में प्रवेश कराने हेतु प्रेरित किया गया।

वही कलेक्टर श्री अरूण परमार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, डीपीसी आर.एल शुक्ला, शासकीय हाईस्कूल जरहा एवं सीएम राईज स्कूल हिर्रवाह में पहुचकर उक्त अभियान मे सम्मिलित होकर अभियान को गति दिया। तथा अभिभावको सहित संबंधित विद्यालयो के शिक्षको एवं सामाजिक संगठनो से अपील किया कि शत प्रतिशत छात्र छात्राओ का विद्यालयो में प्रवेश कराने में सहभागी बने। वही गौरान जिला शाजापुर से प्रसारित मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से सभी विद्यालयो उपस्थित अतिथियो, छात्रो के अभिभावको, शिक्षको एवं छात्रो द्वारा देखा एवं सुना गया। सीएम राईज स्कूल हिर्रवाह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व पार्षद रजनीश पाण्डेय, माईनिंग निरीक्षक विद्याकांत तिवारी, प्राचार्य कृष्ण कुमार द्विवेदी, सीएसी संजीव कुमार पाण्डेय, इन्द्रेश शुक्ला, प्रदीप तिवारी एवं शाला में पदस्थ शिक्षक उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV