सिंगरौली में स्तिथ अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में आयोजित हुई साफ सफाई एवं सघन वृक्षारोपण
ब्रांड एम्बेसडर,स्वच्छता चैंपियन के साथ निकाय के कर्मचारी हुए शामिल

वैढ़न,सिंगरौली। ओ एस डी सह आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल श्री भरत यादव द्वारा नगरीय निकायों में स्तिथ अपशिष्ट प्रसंस्करण अधोसंरचना में एक दिवसीय साफसफाई,सौंद्रियकरण एवं वृक्षारोपण अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ था जिसके परिपालन में निगमायुक्त पवन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में गनियारी स्तिथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड एफएसटीपी और एमआरएफ इकाई में अभियान का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में ब्रांड एम्बेसडर,स्वच्छता चैंपियन,निकाय के अधिकारी और कर्मचारी प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए जिसकी शुरुआत प्लांट परिसर की सामूहिक साफ सफाई से हुई जिसमे सबने स्वच्छता में श्रमदान किया तत्पश्चात 500 पौधे रोपित किये गये।वृक्षारोपण पश्चात स्वच्छता के लिए सभी ने शपथ लिया और संकल्पित हुए कि सभी स्वच्छता में श्रमदान और अपने सिंगरौली को स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर पायदान पर लाने के लिए अपनी भागीदारी देंगे ।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी व्ही बी उपाध्याय,सहायक नोडल अधिकारी प्रवीण गोस्वामी,स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, सिटाडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह,आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला, एच आर प्रमुख विनय पांडेय,इंडीपेंडेंट इंजीनियर भूपेश राणा, सी एंड टी मैनेजर विवेक सिंह सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि के रूप में बृजेश शुक्ला,संजय चतुर्वेदी,सुषमा वर्मा और आईईसी प्रोजेक्ट हेड नितेश सिंह और उनकी टीम की भागीदारी रही।