मध्य प्रदेश
सिंगरौली विधायक ने किया दस्तक अभियान का शुभारंभ

वैढ़न,सिंगरौली। प्रदेश में बाल मृत्यु प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा प्रतिवर्ष महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से दस्तक अभियान संचालित किया जाता है यह अभियान वर्ष में दो या तीन बार आयोजित किया जाता है। अभियान के प्रथम चरण में पांच वर्ष की चिकित्सीय जांच कर बीमारियों की पहचान एवं त्वरित उपचार/प्रबंधन पर बल दिया जाता है।
दस्तक अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य के द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवजीवन विहार में किया गया। इस अवसर पर सी एम एच ओ डॉ एन के जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ पंकज सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु मिश्र, प्रभारी चिकित्सक डॉ कुणाल श्रीवास्तव एवम स्वास्थ्य विभाग , महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।