खुटार चौकी पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई एवं गिरफ्तार वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक को पुलिस चैकी खुटार थाना वैढ़न द्वारा दो स्थाई वारंटी एवं एक गिरफतारी वांरटी को गिरफ्तार किया गया । चोरी के आरोप में 11 वर्ष से फरार चल रहे आरोपीयो को खुटार बाजार से गिरफ्तार किया गया है। स्थाई वारंटी मुकेश कुमार शाह पिता हीरालाल शाह उम्र 19 वर्ष, विकास कुमार शाह पिता हीरालाल शाह उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी खुटार थाना वैढ़न जिला सिंगरौली म0प्र0 एवं सूरज साकेत पिता छोटकउ साकेत उम्र 40 वर्ष निवासी खुटार थाना वैढ़न को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वर्ष 2012 में आरोपीयो पर धारा 379 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था , इसके बाद से ही वह न्यायालय में पेशी से गैरहाजिर चल रहे थे। जिस कारण न्यायालय द्वारा दो वांरटीयो का स्थाई वारंट जारी किया गया था।
उक्त कार्यवाही में उनि.अभिषेक पाण्डेय,सउनि. रामजी पाण्डेय ,उग्रभान वर्मा,प्र.आर.दयाशंकर शर्मा,गुलाब सिंह,गणेश मीणा,आर. दशरथ मांझी, प्रदीप राठौर ,मनीष पांडे, राजेश यादव ,नायक अनिरूद्ध योगी ,सैनिक रावेन्द्र मिश्रा की अहम भूमिका रही ।