सीएम हेल्प लाईन में लंबित प्रकरणो को लेकर कलेक्टर ने जताई नाराजगी
विभागीय अधिकारी तत्परता के साथ शिकायतो का निराकरण सुनिश्चित करे:अरूण परमार

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर श्री अरूण परमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा की बैठक में सीएम हेल्प लाईन में लंबित प्रकरणो के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। वही 50 दिवस, 100 दिवस एवं 300 दिवस से अधिक समय की लंबित शिकायतो के निराकरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि निर्देश दिये जाने के बावजूद भी अभी भी कई विभाग सीएम हेल्प लाईन के ग्रेडिंग में सुधार नही कर रहे है जिसके कारण जिले की ग्रेडिंग प्रभावित हो रही है। उन्होने श्रम विभाग, राजस्व विभाग, लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागो को भी सीएम हेल्प लाईन के लंबित शिकायतो का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि संबंधित अधिकारी लंबित शिकायतो पर तत्परता से कार्यवाही कर प्रतिवेदन ऑन लाईन दर्ज कराये। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री स्वंय इसकी समीक्षा करते है। लंबित प्रकरणो का दैनिक लक्ष्य निर्धारित कर शिकायतो का निराकरण कराये। उन्होने उपसंचालक कृषि को निर्देश दिये कि सहकारी समितियो के माध्यम से किसानो को समय पर बिना परेशानी के खाद उपलंब्ध कराये। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर अरविंद झा, राजेश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह, तहसीलदार रमेश कोल, प्रीति सिकरवार, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, अधीक्षण यंत्री विद्युत आरपी मिश्रा, उपसंचलक पिछड़ा वर्ग योगेन्द्र राज, डीपीओ राजेश राम गुप्ता, डीएसओ पी.सी चन्द्रवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, डीपीसी आर.एल पाण्डेय, एलडीएम नितिन पटेल सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।