महुआगांव में तालाब में डूबने से दो बच्चें की मौत

वैढ़न,सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुआ गांव में दो नाबालिक बच्चें तालाब में नहाने गए जहां डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम की बतायी जाती है। देर रात तक दोनों बच्चों की परिजनों द्वारा खोजबीन की गयी परन्तु उनका शव बुधवार सुबह तालाब में उतराया हुआ देखा गया। मृतक सुरेंद्र सिंह पिता जगत बहादुर सिंह उम्र लगभग 11 वर्ष एवं अरेमन पनिका पिता मनोज पनिका उम्र 12 वर्ष सा.महुआ गांव की जल समाधि होने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
बता दें कि घटना दिनांक 18 जुलाई 2023 की है जहां बच्चे स्कूल से घर आए थे और घर से घूमने निकले थे लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं आए उसके बाद उनके परिजनों द्वारा रात को खोजबीन किया गया किन्तु कोई पता नही चला। दिनांक 19 जुलाई की सुबह उन दोनों बच्चों का शव तालाब में उतराता मिला।परिजनों के द्वारा पुलिस चौकी निवास को सूचना दिया गया। वहीं मौके स्थल पर निवास पुलिस पहुंचकर शव को निकलवाया एवं पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास भेजा। वहीं निवास पुलिस उक्त घटना के पड़ताल में जुट गई है।