वरिष्ठ अधिवक्ता डी.पी. शर्मा के निधन से जिले में शोक की लहर

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता दिनकर प्रसाद शर्मा का आज सुबह निधन हो गया। श्री शर्मा लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। श्री शर्मा के निधन से जिले के अधिवक्ताओं तथा गणमान्य नागरिकों ने शोक व्यक्त किया है। श्री शर्मा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है।
ज्ञात हो की श्री शर्मा ने रीवा जिला न्यायालय के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता एवम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्री निवास तिवारी जी के साथ वकालत की शुरुआत किया था, श्री शर्मा सीधी सिंगरौली संयुक्त जिले के नामचीन अधिवक्ता थे, जिन्होने पक्षकारों के न्यायदान में अमूल्य योगदान दिया है । ज्ञात हो कि श्री शर्मा पूर्व हाई कोर्ट जस्टिस श्री एस. के. पांडे जी के अभिन्न मित्र है, जिनके अथक प्रयास से सिंगरौली में सत्र न्यायालय की स्थापना कराई गई थी। श्री शर्मा के निधन का समाचार जैसे ही उनके चाहने वालों तक पहुंचा तमाम राजनीतिक दलों के नेता, अधिवक्ताओं तथा गणमान्य व्यक्तियों ने उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।