मध्य प्रदेश

नौगढ़ स्थित शिव मंदिर में की गयी तोड़ फोड़, कोतवाली में की गयी शिकायत

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़ स्थित रिलायंस कन्वेयर बेल्ट के पास स्थित वीरभद्र भोलेनाथ शिव मंदिर में विगत १५ जुलाई को रिलायंस कोल ब्लाक अमलोरी के सुरक्षा अधिकारी सहित दर्जन भर लोग रात्रि एक बजे पहुंचकर मंदिर में हंगामा तथा तोड़फोड़ किये एवं बाहर लगे धर्म ध्वज को उखाड़कर फेंक दिया। उक्त आरोप लगाते हुये जय मा काली सवा समिति नौगढ़ की कोषाध्यक्ष रीना पनिका ने इस संबंध में कोतवाली में एक शिकायत दर्ज करायी है।

रीना पनिका ने बताया कि १५ जुलाई को रात्रि जागरण चल रहा था। मंदिर में भक्तों की भीड़ जमा थी इस बीच नशे की हालत में रिलायंस कोल के सुरक्षा अधिकारी दर्जन भर लोगों के साथ पहुंचे और मना करने पर उनके साथ जातिसूचक गाली गलौच करने लगे। इस बीच उन्होने कोषाध्यक्ष के साथ अभद्रता भी की। रीना पनिका ने आरोप लगाते हुये कहा कि उक्त व्यक्तियों द्वारा मंदिर के तीन ध्वज को उखाड़कर फेंक दिया गया। रीना पनिका ने बताया कि इसका वीडियो रिकार्डिंग भी उपलब्ध है। उन्होने कोतवाली में शिकायती पत्र सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की है।

इस मामले पर मंदिर के पुजारी लालचंद्र ने बताया कि १५ जुलाई की रात्रि मंदिर में नशे की हालत में पहुंचकर रिलायंस कोल ब्लाक के सुरक्षा अधिकारी दर्जन भर लोगों के साथ पहुंचकर गाली गलौच तथा अभद्रता की। उन्होने बताया कि हम परिवार सहित यहां रहते हैं हमें भय है कि आगे भी उक्त लोगों द्वारा अभद्रता की जा सकती है। पुजारी ने जान माल की सुरक्षा की जिला प्रशासन से गुहार लगायी है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV