मध्य प्रदेश मे महिला सरपंच से रेप

मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला में एक महिला सरपंच के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है. रेप पीड़िता सरपंच ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस मामले पर कांग्रेस विधायक ने अजीब बयान दिया है. इस घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह दोनों (पीड़ित और आरोपी) का निजी मामला है. उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक महिला सरपंच ने दूसरे गांव की महिला सरपंच के पति पर रेप का आरोप लगाया है. महिला सरपंच के आरोपों से प्रशासन की फजीहत हो गई. शिकायत मिलने पर स्थानीय पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने सरपंच पति प्रेम सिंह धुर्वे पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि दुष्कर्म पीड़ित महिला सरपंच और आरोपी प्रेम सिंह धुर्वे दोनों ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में पदाधिकारी हैं। ऐसे में इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है.