मध्य प्रदेश

केऔसुब ईकाई आरएचटीपीपी रिहन्द के बल सदस्यो एवं विद्यालय के छात्र/छत्राओ के साथ संयुक्त रूप में किया गया वृहद रूप से वृक्षारोपण

बीजपुर,सोनभद्र। गृहमंत्रालय के आदेशानुसार एवं बल मुख्यालय के दिशानिर्देश पर केऔसुब ईकाई आरएचटीपीपी रिहन्द नगर के प्रांगण में संरक्षण के प्रति जागरूकता दिखाते हुए 1900 पौधों लगाने का लिया गया संकल्प।इसी क्रम में आज दिनांक 21/07/23 को दोपहर सामुहिक रूप से 250 पौधों का किया गया वृक्षारोपण। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ईकाई रिहन्द नगर के ईकाई प्रमुख श्री प्रदीप कुमार के कुशल नेतृत्व में केऔसुब क्रमिक एवं सरसोती मध्य विद्यालय के छात्र -छत्राऔ के साथ संयुक्त रूप से उप कमांडेंट ओफिस परिसर में पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के उद्देश्य से लगभग 250 फलदार एवं छायादार वृक्षो का सामुहिक रूप से किया गया वृक्षारोपण।

इस वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि छात्र-छात्राऒ को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया तथा बढ़ते प्रदूषण के मध्य नजर रखते हुए यह भी उप कमांडेंट महोदय द्वारा छात्र-छात्राऔ को बताया गया कि अधिक से अधिक पौधे लगाने से हमारी पृथ्वी हरी-भरी बनी रहे एवं पर्यावरण की रक्षा हो।इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओ भी काफी उत्साहित देखे गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका सहायता/कमांडेंट श्री देवचन्द्र ,निरिक्षक/कार्य सि॰ डुन्ग डुन्ग ,निरिक्षक/कार्य एम.पी.यादव एवं बल जवानों का रहा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV