बस स्टैंड आभाव एवं रोड अतिक्रमण के चलते आये दिन होती है दुर्घटनाएं, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज

चितरंगी,सिंगरौली। जिले के चितरंगी खंड मुख्यालय से 50 किलोमीटर चारों तरफ फैला हुआ खंड क्षेत्र है जहां से मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश दो राज्यों के लिए बस चलती हैं पर बस स्टैंड ना होने के कारण वर्षों पहले बीच मार्केट में बसें खड़ी होती थी जहां आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या के साथ-साथ तू-तू मैं-मैं बात-विवाद होता था कुछ लोगों के पहल एवं आए दिन चले खबरों के असर से किसी तरह बस स्टैंड मंजूर हुआ तो स्थानीय प्रशासन द्वारा 5 वर्ष पहले भूमि चिन्हित किया गया जिसमें किसी संविदाकार द्वारा बस स्टैंड बनाने हेतु भूमि सुधार का कार्य प्रारंभ किया गया था जो कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ, सोचने वाली बात यह है निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने-अपने सरकार के योजना-विकास को लेकर जनता के बीच जा गांव-गांव डिडोरा पीटने वाले प्रतिनिधियों का पंचवर्षीय कार्यकाल बीत जाने के बाद भी बस स्टैंड का कार्य पूर्ण नहीं हुआ नतीजा बस चालक तहसील कार्यालय और बस स्टैंड के बीचो-बीच मुख्य मार्ग-रोड में बसों को खड़ा करने को मजबूर हैं जिसके चलते जहां यातायात बाधित हो रही है वही आए दिन एक्सीडेंट के कारण लोगों की जान जा रही है।
गजब की बात तो यह है कि जहां बसें खड़ी होती हैं वहां से महज 500 मीटर दूर एसडीएम तहसीलदार दोनो कार्यालय है अधिकारी को जाने-आने का रास्ता भी वही है जहां आए दिन दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है और दुर्घटना के वजह को जानते-देखते हुए भी जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन नजरअंदाज कर रहा है, वहीं बस स्टैंड का निर्माण कार्य देख कार्य का स्पीड कछुआ चाल से भी कम कहना गलत नहीं होगा जबकि यात्री बसों को खड़ा होने का उपयुक्त स्थान बस स्टैंड होता है जिसके अभाव के चलते वाहन चालकों को अपने-अपने बसों को तहसील कार्यालय और कई वर्षों से निर्माणाधीन बस स्टैंड के बीचो-बीच मुख्य मार्ग-रोड में खड़ा करना पड़ रहा है जिस बात को लेकर स्थानीय कोई भी अधिकारी गंभीर नहीं हैं। वही यात्रियों की भीड़ -भाड को देख कुछ छोटे-मोटे ठेला व्यापारी एक तरफ समोसा भजिया भोजन का दुकान लगाने हेतु जहां मडई पन्नी लगा लिये तो दूसरी तरफ पहाड़ की खुदाई करा पत्थरों का चट्टान रख लोगों द्वारा मुख्य मार्ग का पूरी पटरी अतिक्रमण कर मुख्य मार्ग को संकीर्ण कर दिये संकीर्ण अस्थल के दोनों तरफ मोड है जिस कारण संकीर्ण स्थल दिखता तो है पर खासी चौड़ी रोड देख बाइक चालक अपने कार्य के प्रति जल्दी में आते हैं मोड़ खत्म होते ही चट्टानों झोपड़ियों से अधिक्रमित संकीर्ण स्थल पर दुर्घटना के शिकार हो जान गवा रहे हैं। ऐसे मे खबर के माध्यम जिला कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल मुख्य मार्ग रोड पटरी अतिक्रमण मुक्त कराने एवं वर्षों से निर्माणाधीन बस स्टैंड का कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने की मांग की जाती है।