मध्य प्रदेश

मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश

वैढ़न,सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्रान्तर्गत 19.07.2023 को थाना मोरवा अन्तर्गत एल.आई.जी. चौक में मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था जिसे संज्ञान में लेते हुये मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी कपिल राणा पिता मनोज सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी गायत्री नगर थाना जहागीराबाद जिला चुलंदशहर (उ.प्र.) ने मोरवा थाना आकर जुवानी रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 19/07/2023 को शाम 10.10 बजे मे एलआईजी चौक हैप्पी होटल पर शब्जी लेने गया था तभी पुराने विवाद को लेकर मुन्ना गुप्ता मुझे अपने आई 20 कार से टक्कर मार दिया मै जमीन पर गिर गया तभी वहां पर बाबू, मनीष गुप्ता, प्रदीप आये मुझे मां बहन की भद्दी-भद्दी गाली देते हुये लाठी डण्डा से मारने लगे मारपीट से मेरे बाये हाथ मे बाये तरफ पसली में दोनो पैर मे एवं शरीर के अन्य भाग पर चोट आई है तथा बाद मे 5-6 अन्य व्यक्ति आये जिनका नाम पता मे नही जानता हूँ सभी लोग मुझे लात घूसा से मारे बोल रहे थे कि आज तुम्हे जान से खतम कर देंगे इसके बाद मेरे मालिक अजीत सिंह आये तो उनके साथ भी मारपीट किये जिससे बाये हाथ के अंगुठे एवं गले में चोट आई है मारपीट करने के बाद सभी वहां से चले गये। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा तत्काल थाना मोरवा में अपराध क्रमांक- 489/2023 धारा 294,323,506,34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

साथ ही दिनांक 20/07/2023 को रात्रि करीबन 12.50 बजे स.उ.नि. भोला प्रसाद पटेल थाना मोरवा रात्रि गस्त के लिये थाना मोरवा से रवाना हो रहे थे तभी कपिल राणा पिता मनोज सिंह के साथ अभिमन्यु गुप्ता वगैरह मारपीट किये थे जिसकी रिपोर्ट थाना मोरवा मे की जा रही थी तभी आवेदक कपिल राणा के कम्पनी के अजीत सिंह पिता स्व शीशपाल सिंह उम्र 38 वर्ष सा. गैस गोदाम थाना मोरवा एवं महेन्दर तिवारी पिता राजेन्द्र प्रसाद तिवारी उम्र 30 वर्ष सा. नवजीवन बिहार सेक्टर 02 हाल पता गैस गोदाम रोड थाना मोरवा एवं संतोष पाण्डेय पिता स्व. लालजीराम पाण्डेय उम्र 24 वर्ष निवासी गैस गोदाम थाना मोरवा जिला सिंगरौली (म.प्र.) तथा अनावेदक पक्ष के अभिमन्यु गुप्ता उर्फ मुन्ना पिता रामकृष्ण गुप्ता उम्र 35 वर्ष सा. भगत सिंह कालोनी थाना मोरवा का आपस मे बाद बिवाद करते हुये एक दुसरे को मरने मारने पर उतारू हो गये थे समझाईस देने पर और अधिक उतावलेपन में आकर गंभीर घटना घटित करने पर आमादा थे यदि उपरोक्त चारो व्यक्तियों को गिरफ्तार नही किया जाता तो कोई भी गंभीर घटना घटित हो सकती थी अत: शान्ती व्यवस्था बनाये रखने एवं गंभीर घटना घटित होने से रोकने हेतु समक्ष गवाहान सोनू माली पिता बाबा माली उम्र 32 वर्ष सा. गोरबी थाना मोरवा एवं ओम प्रकाश पिता रामभजन यादव उम्र 28 वर्ष निवासी खिरवा थाना मोरवा जिला सिंगरौली के समक्ष मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को दी गई। बाद इस्तगासा क्र. 110/2023, 111/2023 धारा 151 107,116 (3) जा.फौ. का तैयार कर एसडीएम कोर्ट बैढन पेश किया गया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV