सीएम शिवराज के सिंगरौली दौरे को लेकर एनसीएल ग्राउण्ड का लिया गया जायजा

वैढ़न,सिंगरौली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संभावित सिंगरौली दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। शनिवार को एन सी एल ग्राउण्ड में जिले के कलेक्टर अरुण कुमार परमार जिले के पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी एडीसनल एसपी शिवकुमार वर्मा , सी एस पी देवेश पाठक , सिंगरौली अपर कलेक्टर डी पी वर्मन , अरविंद झा , एस डी एम ऋषि पवार , कोतवाली प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी , यातायात प्रभारी रामायण मिश्रा , विधायक रामलल्लू वैश्य , भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता सहित विकाश प्राधिकरण कैविनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्ष दिलीप साह नगर निगम आयुक्त पवन सिंह अध्यक्ष देवेश पाण्डेय कार्यपालन यंत्री वी पी उपाध्याय एस डी ओ रत्नाकर गजविए एवं संजीव अग्रवाल पूर्व पार्षद भाजपा वार्ड ४० एवं भाजपा पार्षद दल के नेता सहित भारी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।