90 लीटर अवैध शराब के साथ एक तस्कर को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। बीती रात मोरवा पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में लिप्त एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके वाहन से भारी मात्रा में अवैध देसी शराब मिली है। वहीं देर रात मोरवा पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोरवा निरीक्षक अशोक सिंह परिहार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी की मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा में लगे खनहना से चितरंगी की तरफ अवैध शराब की तस्करी की जाने वाली है। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस अधीक्षक को दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देशन और एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में मोरवा निरीक्षक द्वारा गठित टीम ने रात करीब 2:30 पर खनहना से चितरंगी के बीच बोलेरो क्रमांक यूपी 64 एबी 6994 को घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस को आता देख जहां एक आरोपी जगदीश जयसवाल पिता छोटक जयसवाल साकिन मिसिरगवां थाना गढ़वा वाहन छोड़कर फरार हो गया। जबकि उसका साथी सूरज केसरी पिता श्यामसुंदर केसरी उम्र 34 वर्ष निवासी खनहना मौके पर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान पुलिस को उक्त बोलेरो से 7 पेटी सफेद प्लेन देसी शराब एवं 3 पेटी मसाला शराब कुल 90 लीटर जिसकी कीमत 35 हजार आंकी गई है को बुलेरो सहित जप्त कर आरोपियों पर अपराध क्रमांक 494/23 धारा 34(2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। शनिवार को जहां आरोपी सूरज केसरी को पुलिस ने अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया, वहीं फरार जगदीश जयसवाल की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक अर्जुन सिंह, ओंकारनाथ कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही।