मध्य प्रदेश
अवैध रेत के परिवहन में लिप्त टै्रक्टर को सासन पुलिस ने किया जप्त

सिंगरौली। सासन चौकी पुलिस नेे मुखबिर की सूचना पर मयार नदी से अवैध रूप से बालू लोड कर ग्राम काम तिराहे की ओर जा रहे टै्रक्टर को जप्त किया है। ट्रैक्टर नीले रंग का स्वराज एमपी ६६ ए ३३५७ बताया जा रहा है।
पुलिस द्वारा चालक से पूछने पर उसने टै्रक्टर सिंगरौलिया का होना बताया। सासन चौकी पुलिस ने टै्रक्टर को जप्त कर धारा ३७९, ४१४ भादवि एवं ४/२१ खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। कार्यवाही में निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी थाना प्रभारी कोतवाली वैढ़न, उप निरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार, चौकी प्रभारी सासन, प्रआर फूल सिंह, राममूर्ति मीणा, आर. प्रकाश सिंह, राज कुमार शाक्य शामिल रहे।