सीएम शिवराज के सिंगरौली भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बनायी गयी मार्ग डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था

वैढ़न,सिंगरौली। मप्र के सीएम शिवराज सिंह चैहान का दिनांक 25 एवं 26 जुलाई 2023 को जिला सिगरौली में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, भ्रमण कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था पार्किंग व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। व्ही.आई.पी. रूट – एनसीएल ग्राउण्ड बिलौजी थाना रोड- विशाला मेगा मार्ट आईसीएच थाना तिराहा अबेडकर चौक – रामलीला मैदान- कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान मे कार्यक्रम समाप्त उपरांत-अबेडकर चौक थाना बैढन तिराहा शारदा लॉज-पुराना यातायात तिराहा मस्जिद तिराहा टाकिज तिराहा ढोटी तिराहा- इन्द्रचौक- एनटीपीसी गेट से अंदर सूर्याभवन तक। व्ही.आई.पी. रूट में एम्बुलेंस एव फायर बिग्रेड को छोडकर समस्त प्रकार के वाहन दोपहर 15:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रतिबंधित रहेगें।
व्हीआईपी पार्किंग समस्त जन प्रतिनिधि एवं अधिकारियों के वाहन हेतु रामलीला मैदन बगल मे स्थिति प्लाजा परिसर के दोनो तरफ पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
दो पहिया वाहन पार्किग- कार्यक्रम मे दो पहिया वाहनों की पार्किंग प्लाजा के अन्दर निर्मित अंडर ग्राउण्ड पार्किंग में वाहन को खड़ा करने की व्यवस्था की गई है।
गनियारी तरफ से आने वाले चार पहिया एंव बसो की पार्किंग श्री लक्ष्मी पेट्रोल पम्प गनियारी के पहले गनियारी रोड बाएं तरफ मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। माजन मोड एंव इन्द्रचौक से आने वाले चार पहिया वाहन वाहन:- उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यक्रम आने वाले समस्त चार पहिया वाहनो की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। माजन मोड एवं इन्द्रचौक से आने वाले बसो की पार्किंग कार्यक्रम हेतु आने वाली समस्त बसो की पार्किंग बस स्टैण्ड में व्यवस्था है।
रिजर्व पार्किंग एनसीएल ग्राउण्ड ट्रामा सेंटर के सामने (समस्त पार्किंग भर जाने के उपरांत रिजर्व पार्किंग में वाहन को पार्क किया जावेगा । गनियारी तरफ से आने वाले वाहनो का डायवर्सन सनसाइन तिराहा से पोस्ट आफिस रोड से वन्दना हास्पिटल से मेन रोड तरफ डायवर्सन रहेगा। बलियारी तरफ से आने वाले वाहनो का डायवर्सन- मिश्रा पॉली क्लीनिक के सामने से बाजार इंडिया के सामने मेन रोड तरफ डायवर्सन रहेगा। यात्री बसों को बस स्टैण्ड में जाना प्रतिबंधित रहेगा बसों को पुराना यातायात तिराहा से यात्रियों को छोड़कर वापस किया जावेगा। तुलसी मार्ग एवं काली माता मार्ग सराफा रोड मे समस्त वाहनो का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।