सिंगरौलीवासियों के हक की डीएमएफ राशि को सिंगरौली के विकास में खर्च करें सीएम शिवराज: प्रवीण सिंह

वैढ़न,सिंगरौल। कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण के मीडिया प्रभारी व पूर्व युवा जिलध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का आगमन सिंगरौली जिले में होने जा रहा है पूर्व की भांति इस बार भी नए लुभावने लच्छेदार भाषण से जनता को लुभाने का कार्य करेंगे और कोरी घोषणाएं भी की जाएंगी। उन्होने कहा कि शिवराज सिंह की तमाम घोषणाएं अभी तक अधूरी हैं। शिवराज सिंह के द्वारा सिंगरौली वासियों के हित में व सिंगरौली के विकास में डीएमएस की करोड़ों रुपए की राशि वापस करनी चाहिए जो यह अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी एवं भोपाल के इर्द-गिर्द खर्च कर रहे हैं वह सिंगरौली जिले का अधिकार है भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को अपनी निजी हित को त्याग कर शिवराज सिंह से यह मांग करनी चाहिए कि सिंगरौली का पैसा वापस करे।
श्री चौहान ने कहा कि सीएम शिवराज को वर्तमान में अपने पार्टी व सिंगरौली हित के लिए कुछ बातों की समीक्षा करने की आवश्यकता है। जिले में स्थिति यह है कि इनके पार्टी के नेता आज स्वयं सरकार के खिलाफ सड़कों पर सर्वदलीय संगठन बनाकर आंदोलन करते हुए नजर आ रहे हैं। सिंगरौली जिले के लोग आए दिन सरकारी लूट का शिकार हो रहे हैं और विरोध करने पर लाठियों से पीटा जा रहा है। शिवराज सिंह को इस बात की समीक्षा करने की आवश्यकता है। सिंगरौली जिले में पर्याप्त संसाधन व फंड होने के बावजूद भी यहां का युवा बेरोजगार है इस बात की समीक्षा शिवराज सिंह को करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि क्या 70प्रतिशत सिंगरौली के स्थानीय युवाओं को रोजगार सिंगरौली जिले में कार्य विभिन्न कंपनियों में मिला? इस बात की शिवराज सिंह जी को समीक्षा करने की आवश्यकता है। हर हफ्ते सड़क दुर्घटना में आखिर सिंगरौली का युवा जो मौत के घाट उतारा जा रहा है क्या कारण है इस बात की भी समीक्षा होनी चाहिएञ 20 साल की भाजपा की सरकार ने न तो किसी प्रकार की बाईपास सड़कों का निर्माण कराया न तो कोई बड़ी अच्छी क्षणिक संस्थान खोले गए। सिंगरौली जिले का विकास केवल नगर निगम द्वारा बनाए गए रोड और नालियों तक ही सीमित रह गया। आज सिंगरौली की स्थिति कनेक्टिविटी के मामले में बद से बदतर है इस बात की भी समीक्षा मुख्यमंत्री जी के द्वारा होनी चाहिए। श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को पहले उनके द्वारा की गई घोषणाओं को पूरा करना चाहिए उसके पश्चात ही कोई नई कोरी घोषणा करने की आवश्यकता है। हालांकि सिंगरौली की जनता को यह भली-भांति पता है कि शिवराज सिंह ने सिंगरौली को सिंगापुर बनाते बनाते क्या दशा कर दिये हैं। यदि इस बार भी उनकी सत्ता और सरकार रही तो सिंगरौली पूरी तरह से लूट लिया जाएगा। इस बार जनता उनके लच्छेदार भाषण में नहीं आने वाली है।