बाईक चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की तीन बाईक बरामद

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली पुलिस ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की तीन बाईकों को बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी पप्पू केवट पिता इन्देश कुमार केवट उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम ढेकी घुरीताल थाना नवानगर जिला सिगरौली (म.प्र.) थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.07.23 को मेरी हीरो होण्डा एच.एफ. डिल्क्स मोटर सायकल क्रमांक यूपी 64 वाई 3659 कीमती 50,000/रू. को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। व दिनांक 24.07.23 को फरियादी गंगा सागर सोनी पिता भोला प्रसाद सोनी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पिपराझापी थाना बैढन जिला सिगरौली (म.प्र.) द्वारा हीरो होण्डा सुपर स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्रमांक यूपी 64 एल-9277 कीमती 50,000/ रु. को किसी अज्ञात चोर द्वारा चौरी करने की रिपोर्ट लेख कराया, उपरोक्त सूचना पर थाना बैढ़न में अपराध क्र. 1092/23 धारा 379 भादवि अप.क्र.1093/23 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना घटनास्थल के आसपाल लगे कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया तथा आसपास के लोगों से पूंछताछ किया गया, तथा संदेहियों को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पूंछताछ की गई जो चोरी करना स्वीकार किए, दोनों आरोपी आदतन हैं इससे पहले लूट जैसी गंभीर घटना घटित कर चुके हैं।
उक्त कार्यवाही मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देशन एवं श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण में, श्री देवेश पाठक सीएसपी एवं निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी के मार्गदर्शन में संपन्न की गयी।
कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली बैढ़न निरी. रावेन्द्र द्विवेदी, उनि उदय करिहार, सउनि डी.एल वर्मा, सुरेन्द्र रावत, अरविंद द्विवेदी, प्र. आर. दयाशंकर शर्मा, जितेन्द्र सिंह सेंगर ,आर. अभिमन्यु उपाध्याय की महत्तवपूर्ण भूमिका रही ।