मध्य प्रदेश

बाईक ले जाने के विवाद में चाचा ने जला दिया भतीजे का घर, आरोपी गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र के करी बभनी टोला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां चाचा ने अपने भतीजे का घर इसलिए फूंक दिया क्योंकि उसने अपने चाचा से कुछ देर के लिए मोटरसाइकिल मांगी थी परंतु उसकी टक्कर किसी वाहन से हो गई, जिससे मोटरसायकिल को छती हुई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार फरयादी मदनलाल बैगा ने बरगवां थाने में तहरीर दर्ज कराई की बीते रविवार को वह बकरी चराने गया था। उसके पीछे उसके भाई सुमिनलाल बैगा ने चाचा बुधेलाल बैगा से ग्राम मझिगवां घिनागांव जाने के लिए मोटरसाइकिल मांगी थी। रास्ते में उसकी टक्कर किसी वाहन से हो गई जिसमें मोटरसाइकिल छतीग्रस्त हो गई। इस बात से बौखलाए बुधेलाल बैगा ने न सिर्फ उससे गालीगलौज की बल्कि उसे घर से निकालने के लिए उसके घर को भी आग के हवाले कर दिया। जिससे लकड़ी का बना उसके दो कमरों का घर समान सहित स्वाहा हो गया। बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशक पर आरोपी बुधेलाल बैगा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 577/23 धारा 294, 426, 506 भादवि के तहत मामला दर्ज किया था। वहीं आरोपी को आज मझगवां से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में एएसआई आर एस सिंह, संजीत सिंह, प्रधान आरक्षक अनूप मिश्रा एवं आरक्षक प्रतीक की सराहनीय भूमिका रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV