काचन नदी से जल संग्रह कर सुसंस्कार सोशल डेबलपमेंट सोसायटी ने कार्यक्रम किया आयोजित

वैढ़न,सिंगरौली । जिले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मंगलवार को दो दिवसीय दौरा के दौरान सीएम सायं को कार्यक्रम उपरांत शंत शिरोमणी यात्रा को हरीझंडी देगे । रविदास मंदिर निर्माण हेतु मिट्टी एव जल का संगृहण सेक्टर खुटार का कॉचन जलाशय से शुभारंभ किया गया। संत शिरोमणी श्री रविदास मंदिर निर्माण हेतु मध्यप्रदेश के सभी जिलो से मिट्टी एवं जल का संग्रहण एवं जनजागरण अभियान की सुरुआत के सपेक्ष में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के नवांकुर संस्था सेक्टर खुटार से सुसंस्कार सोशल डेबलपमेंट सोसायटी द्वारा कार्यक्रम प्रभारी गजमोचन सिंह के नेतृत्व में कांचन जलासय से विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर जल एवं मिट्टी का संग्रह किया गया ।
वही ज्ञात हो कि नदी के जल एवम मिट्टी को संग्रह कर सागर में भेजा जाएगा जहा संत शिरोमणि रविदास जी के भव्य मंदिर एवम प्रतिमा का निर्माण किया जावेगा। उक्त अवसर पर जल एवं मिट्टी संग्रह कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप से डा. आर डी पाण्डेय के साथ गजमोचन सिंह सचिव सुसंस्कार सोशल डेवलपमेंट , कार्यक्रम प्रभारी श्रीनिवास श्रीवास्तव , अखिलेस पाण्डेय , बृजेश शुक्ला , सुरेन्द्र चौरसिया , राहुल चौरसिया , अमर सिंह सहित पत्रकार ओम प्रकाश तिवारी एवं प्रस्तुफन समिति के पदाधिकारी गण एवं सीएमसीएलडीपी के मेंटर,छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।