१४ माह से धरना दे रहे सासन पावर से विस्थापित सती प्रसाद ने दी आत्मदाह करने की चेतावनी

वैढ़न,सिंगरौली। रिलायंस सासन पावर से विस्थापित सती प्रसाद पिछले १४ माह से लगातार धरना दे रहे हैं परन्तु उनकी सुनाई नहीं हो रही है। हारकर उन्होने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौपते हुये कहा है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता तो वह सीएम शिवराज की सभास्थल पर आत्मदाह करने के लिए बाध्य होंगे।
सती प्रसद ने बताया कि रिलायंस सासन पावर से विस्थापित ग्राम हर्रहवा, झांझी टोला, सिद्धिखुर्द, सिद्धिकला, तियरा आदि सामूहिक रूप से रिलायंस सासन पावर परियोजना एवं जिला प्रशासन के बीच हुये समझौता दिनांक २५/१०/१९ को पालन कराने हेतु दिनंाक २५/०४/२०२२ का ज्ञापन देकर ११/०५/२३ से अनिश्चितकालीन आंदोलन शिवपहरी में १२/०५/२३ से सत्याग्रह आंदोलन तथा १८/०५/२३ से भूख हड़ताल कलेक्ट्रेट परिसर सिंगरौली के बगल में कर रहे हैं। उन्होने बताया कि आज लगभग १४ माह हो गये गांव के लोग हारकर अपने घर जा चुके हैं।धरनास्थल पर ज्यादा लोग नहीं पहुंच रहे हैं।
सती प्रसाद ने बताया कि धरने पर बैठते बैठते अब वह परेशान हो चुके हैं इसलिए उन्होने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपते हुये मांग किया है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वह बुधवार को सीएम शिवराज की सभास्थल पर आत्दाह करने के लिए मजबूर हो जायेंगे।