कमल नाथ ने किसानों के लिए पांच सौगातों का ऐलान किया, साथ ही नर्मदा सेवा सेना के गठन का भी ऐलान किया

भोपाल. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने बुधवार को पीसीसी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसानों के लिए बड़ी घोषणा की। साथ ही उन्होंने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को पांच सौगात देने का वादा किया. कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो किसान न्याय योजना लागू की जाएगी.
इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. कमल नाथ ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा कहा है कि हम किसानों की आय दोगुनी करेंगे, लेकिन प्रदेश के किसानों की आय कम हो गई है. नीति आयोग ने भी ये आंकड़े दिये हैं. किसानों पर कर्ज बढ़ता जा रहा है. आज बीजेपी कहती है कि हम कर्ज माफ करेंगे, लेकिन कर्ज का क्या होगा? मप्र में हमारी सरकार बनने पर हम किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा करेंगे।
किसानों को कमलनाथ की पांच सौगातें
– 5 हॉर्सपावर का बिल माफ होगा।
-बकाया बिजली बिल माफ करेंगे।
– किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.
– किसानों पर दर्ज मुकदमे माफ करेंगे।
– 12 घंटे निर्बाध बिजली देंगे।
कमल नाथ ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए 5 हॉर्स पावर तक के कृषि पंपों के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी. किसानों पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाएगा। कृषि उपयोग के पुराने दिनों की राशि माफ करने के साथ 12 घंटे निर्बाध बिजली प्रदान की जाएगी। कमल नाथ ने कहा कि किसान खेती की लागत कम करने के लिए न्याय योजना लागू करने का वादा करते हैं. इससे राज्य के 35 लाख किसानों को फायदा होगा.
नर्मदा सेवा सेना का गठन किया जाएगा
कमल नाथ ने यह भी घोषणा की कि राज्य में नर्मदा सेवा सेना का गठन किया जाएगा। इसकी शुरुआत 31 जुलाई को नर्मदा आरती से होगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि हमने नर्मदा की रक्षा के लिए नर्मदा सेवा सेना बनाने का फैसला किया है। इसमें कोई भी शामिल हो सकता है. नर्मदा सेवा सेना घोषित करने का उद्देश्य नर्मदा के संरक्षण प्रयासों में सहायता करना, पेड़ लगाना, प्रदूषण रोकना, अवैध खनन के संबंध में जानकारी एकत्र करना और अधिकारियों को देना होगा।
प्रदेश पर बढ़ते कर्ज और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लगातार की जा रही घोषणाओं को लेकर कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश पर तीन लाख तीस हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज है. सरकार को बताना चाहिए कि इसका इस्तेमाल कहां और किसके लिए किया जाता है. हमने जो भी योजना सरकार बनने पर लागू करने का आश्वासन दिया है, उसके वित्तीय प्रबंधन पर चर्चा की है। जब किसानों की ऋण माफी योजना लागू की जा रही थी तब भी अधिकारियों ने कहा था कि यह संभव नहीं होगा, लेकिन हमने 27 लाख किसानों का ऋण माफ किया।
राज्य में दलित आदिवासियों पर अत्याचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की रिपोर्ट या अन्य माध्यमों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं. कहीं कोई सुनवाई नहीं है. भाजपा लोगों को भ्रमित करने के लिए नये-नये हथकंडे अपनाती है। कमलनाथ ने कहा कि हम खुश हैं और अगर ऐसा हुआ तो इसका श्रेय हमें मिलेगा.