सरकारी विद्यालयों में बरती जा रही है घोर अनियमितता
शासकीय मा.विद्यालय तेंदुहा में किया जा रहा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़

चितरंगी,सिंगरौली। मामला विकासखंड चितरंगी के तेंदुहा शासकीय माध्यमिक विद्यालय का है जहां पर शिक्षकों को समय से शाला उपस्थित न होने की जानकारी सामने आई है।
आपको बता दें कि तेंदुहा शासकीय माध्यमिक स्कूल के हेड मास्टर एवं शिक्षक समय से शाला में उपस्थित नहीं होते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि शिक्षक 11:00 से 12:00 तक में स्कूल में पहुंच पाते हैं स्कूली बच्चों से पूछे जाने पर बताया गया कि शिक्षक लोग 11:00 बजे आते हैं यहां तक बताया जा रहा है कि बच्चों को ठीक से पढ़ाया भी नहीं जाता । कक्षा आठवीं क्लास के बच्चों से अभी तक स्वर व्यंजन वर्णमाला भी नहीं बनता है। इसी बात को ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर शिक्षक हेड मास्टर द्वारा अभद्रता की जाती है।
इस खबर के माध्यम से विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए इस मामले कि सही जांच कर उचित कार्यवाही करने कि मांग की गयी है।