हिर्रवाह में डेढ़ सैकड़ा महिलाओं का नारी सम्मान का कराया गया पंजीयन
इस वचन पत्र को न हम भूलेंगे न कांग्रेस: अमित द्विवेदी

वैढ़न,सिंगरौली। विधानसभा सिंगरौली के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 43 के हिर्रवाह के पूर्व टोला में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के द्वारा डेढ़ सैकड़ा महिलाओं का नारी सम्मान योजना के तहत पंजीयन कराया गया। शिविर में भारी संख्या में वार्ड वासी और नारी शक्ति मौजूद रही।
हिर्रवाह में आयोजित नारी सम्मान योजना के पंजीयन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कहा कि यह जो फार्म नारी सम्मान का बढ़ाया जा रहा है यह कोई दिखावा नहीं है। कांग्रेस चुनाव के पहले वचन पत्र दे रही है इस वचन पत्र को ना हम भूलेंगे ना कांग्रेस भूलेगी। श्री द्विवेदी ने आगे कहां कि अगर कांग्रेस का साथ देंगे तो 70 फ़ीसदी युवाओं को रोजगार मिलेगा और डीएमएफ की रात सिंगरौली में खर्च होगी। इसके अलावा बाईपास सड़क का निर्माण, आधुनिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि प्रदूषण मुक्त सिंगरौली होगा। विस्थापितों के साथ न्याय किया जाएगा और इंजीनियरिंग कॉलेज एवं कृषि महाविद्यालय की स्थापना कराई जाएगी। कांग्रेस प्रदेश सचिव श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में चुनाव नजदीक आ रहा है तो भाजपा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की भाषा बदल गई है। इन दिनों मध्यप्रदेश में घोषणा के नाम पर सिर्फ जुमलेबाजी की राजनीति चल रही है। मध्यप्रदेश में सरकार और शासन प्रशासन में सिर्फ अंधेर गर्दी का आलम छाया हुआ है।
मध्य प्रदेश की जनता त्रस्त है और सरकार मस्त है। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेश को मत देकर मध्यप्रदेश में बदलाव करने की जरूरत है।उक्त अवसर पर मनोज शाह प्रदेश समन्वयक पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अखिलेश पांडे, युवा कांग्रेस के युवा महामंत्री अंकित शुक्ला, दिवाकर सोनी , चक्रवर्ती जयसवाल ,रईस यादव ,प्रेम सागर जायसवाल,कुशियाल साकेत, राजेश वर्मा, सुनील वर्मा, उदल प्रसाद साकेत, रामा साकेत,लालू साहू, रामविचार साकेत सहित भारी संख्या में वार्ड वासी मौजूद रहे।