कोडीन युक्त कफ सिरफ बिक्री करने वाले आरोपी गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। मुखबिर की सूचना पर नवानगर पुलिस ने रेल्वे ब्रिज के नीचे अमलोरी के पास घेराबंदी कर १२ शीशी कोडीनयुक्त कफ सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 27.07.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रेल्वे ब्रिज के नीचे अमलोरी के पास में अबैध रूप से मादक पदार्थ कोडीन युक्त कफ सिरफ (कोरेक्स) बिक्री करने हेतु रखे है सूचना पर नवानगर पुलिस द्वारा तत्काल टीम बनाकर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी को मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी कर पकड़कर पूंछा गया जो अपना नाम राजकुमार शाह पिता रामलल्लू शाह उम्र 32 वर्ष सा. कचनी थाना वैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) का रहने वाले बताये जिसके कब्जे से 12 शीशी कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद की गई। आरोपी के विरूद्ध नवानगर पुलिस ने अपराध क्रमांक व धारा – 360/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
उक्त कार्यवाही मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण में देवेश पाठक सीएसपी विंध्यनगर के मार्गदर्शन में संपन्न हुयी। कार्यवाही में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, सउनि, पिन्टू राय, अरविन्द चौबे, बी.पी. कोल, प्र. आर. अवधलाल सोनी, राजा ठाकुर, आर. अजय यादव, दिलीप धाकड़, जयकरण सिंह का योगदान रहा।