शांति एवं सौहार्द पूर्ण महौल में मनाये त्योहार: कलेक्टर
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर अरूण परमार के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के गरिमामय उपस्थिति में मोहर्रम पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री परमार द्वारा समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुयें कहा कि सिंगरौली जिले में सदैव आपसी भाई चारे के साथ त्योंहरो को मनाने की परंम्परा रही है। इसी तरह से मोहर्रम पर्व को भी आपसी सौहार्द के साथ मनायें।
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियो को त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्र्ट्रेटो को क्षेत्रवार अधिकारी को नियुक्त किया गया है। वही नगरीय क्षेत्र में आयुक्त नगर निगम को साफ सफाई पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौपी गई है। तथा अधीक्षण यंत्री विद्युत को निर्देश दिये गये कि त्योहार के दौरान सभी क्षेत्र में निर्बाध विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होंने राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से मिलकर त्योहर के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों से भी सुझाव लिए गये। वही पुलिस अधीक्षक श्री कुरेशी ने सदस्यो का स्वागत करते हुये कहा कि त्योहार के दौरान सुरंक्षा, यातायात नियंत्रण आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने सदस्यों से आग्रह किया कि त्योहार के दौरान शस्त्र एवं धारदार हथियारों का प्रदर्शन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। आप सब अपने अपने क्षेत्रों में उक्त के संबंध में समिति के सदस्यो को अवगत कराये। उन्होंने कहा कि मोहर्रम का जूलूश निर्धारित मार्गो पर ही निकाला जाये। उन्होंने आग्रह किया कि निर्धारित मापदण्ड का त्योहार के दौरान पालन किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि वाहनो के माध्यम से निकाले जाने वाले जुलूस गाईड लाईन के अनुसार ही निकाला जाये। इस दौरान किसी भी प्रकार की स्टंटबाजी न हो साथ ही किसी धर्म वा आस्था के लगे हुये बैनर पोस्टर के साथ छेड़छाड़ न की जाये।
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार बर्मा, एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह, तहसीलदार रमेश कोल, एसडीओ पुलिस मोरवा राजीव पाठक, एसडीओ पुलिस देवसर बीरेन्द्र धार्वे, चितरंगी हिमाली पाठक सहित जिले के थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।
Best best best..