नाबालिग लड़की के साथ निर्भया जैसी हैवानियत, रेप के आरोपियों के घर पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

सतना मध्य प्रदेश के सतना में एक नाबालिग लड़की से निर्भया जैसा सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। अब प्रशासन ने रेप के दोनों आरोपियों के घर पर बुलडोजर चला दिया है. जानकारी के मुताबिक, एक आरोपी का घर तोड़ दिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी का घर बुलडोजर से गिराया जा रहा है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
मैहर में रेप के दोनों आरोपियों के घर को तोड़ने के लिए प्रशासन आज सुबह-सुबह जेसीबी लेकर पहुंचा. हालांकि, आरोपियों के परिवार लगातार गुहार लगाते रहे और न्याय की मांग करते रहे. लेकिन, प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई नहीं रोकी. आरोपियों के नाम रवि चौधरी और अतुल बधौलिया हैं. हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वहीं, खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि वह इस कांड से व्यथित हैं. प्रशासन को पीड़िता के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।