अवैध शराब हाँथ भठ्ठी महुआ की बिक्री करने वाला गिरफ्तार
9,000/- रुपये कीमत का 60 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त

वैढ़न,सिंगरौली। मुखबिर की सूचना पर लंघाडोल पुलिस ने डोंगरी गांव से साठ लीटर अवैध हाथ भ_ी महुआ शराब बरामद की गयी है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार लंघाडोल पुलिस को 27/07/2023 को भ्रमण दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली की ग्राम डोंगरी मे आरोपी हंशलाल सिंह गोड़ के द्वारा अवैध शराब बिक्री करने के लिये रखा है, जिसकी तस्दीक हेतु रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर मौके पर पहुँचकर रेड कार्यवाही कर, अवैध शराब को जप्त किया गया उक्त आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाए जाने से मौके पर 15-15 लीटर की 04 अदद प्लास्टिक के डिब्बों में अवैध देशी हाँथ भठ्ठी कच्ची महुआ की शराब कुल 60 लीटर, किमती 9,000/- रुपये को साक्षियो के समक्ष पुलिस कब्जे लिया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना लंघाडोल में अप. क्र. 221/2023 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरी.अभिषेक सिंह परिहार, सउनि परमहंश पाण्डेय, प्र. आर. रामनरेश प्रजापति, प्र. आर. पुष्पराज सिंह, प्र. आर. राजकुमार प्रजापति, आर. धर्मेन्द्र यादव, आर. नीरज सिंह बघेल, आर. आविद कुरैशी, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।