मिश्रा पॉलीक्लीनिक में आज ब्राह्मण समाज द्वारा रक्तदान शिविर का किया जायेगा आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। ब्राह्मण समाज सिंगरौली के तत्वाधान में सर्व समाज के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन 30 जुलाई दिन रविवार को सुबह 9:00 बजे मिश्रा पॉलीक्लिनिक एंड नर्सिंग होम रामलीला मैदान के पीछे आहूत किया गया है। मंगलम पैलेस में बैठक एवम रणनीति आयोजित की गई थी।
इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच संदेश पहुंचाया जाए ताकि लोग रक्तदान के महादान में सहभागिता निभा सके, ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर ब्राह्मण समाज के द्वारा लगाया जा रहा है जिसमें सभी समाज व जाति के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित होगा ताकि सिंगरौली में रक्त के अभाव में मौतें ना हो , इस बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक गोविंद पांडे ,डॉ डीके मिश्रा मिथिलेश मिश्रा, अमित द्विवेदी , विनोद चौबे कचनी, शिवेंद्र पांडे,आशीष शुक्ला,सत्येंद्र पांडे अशोक कुमार पांडे , अश्वनी तिवारी,शिवेंद्र पांडे ,अरविंद कुमार दुबे ,विवेक कुमार त्रिपाठी , सौरभ दुबे, प्रीतेश पाठक सहित कई लोग मौजूद रहे।