01 किलो 250 ग्राम गांजे के साथ दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। छत्तीसगढ़ से गांजा लेकर आ रहे दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने बिक्री करने से पहले गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से डेढ़ किलो गांजा बरामद कर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि देवपत कुमार यादव निवासी बलंगी छग का अपने दोस्त के साथ 03 नंबर गेट टूसाखाड़ सासन के पास अपने बाइक से मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री करने आने वाला है। सूचना की तस्दीक के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी आशीष कुमार पाठक पिता राजेन्द्र कुमार पाठक उम्र 27 वर्ष निवासी मझौली चौकी बलंगी थाना रघुनाथ नगर जिला बलरामपुर छग व देवमत कुमार यादव पिता काशीराम यादव उम्र 30 वर्ष निवासी बलगी पनिकापारा थाना रघुनाथ नगर जिला बलरामपुर को दबोच लिया। तलाशी लेने पर कब्जे से गांजा बरामद किया गया। वहीं बाइक क्रमांक एमपी 66 एमसी 4078 एवं देवयत कुमार यादव के कब्जे से बरामद मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 250 ग्राम जब्त किया गया। जिसकी कीमत बीस हजार रुपए बताई गई है।
उक्त कार्यवाही में प्रभारी कोतवाली वैढ़न निरी. रावेन्द्र द्विवेदी, उनि उदय करिहार, सउनि अरविंद द्विवेदी, प्र. आर. जितेन्द्र सिंह सेंगर, अभिमन्यु उपाध्याय, अमन जाटव, अजय कुशवाहा की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।