5 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई एवं गिरफ्तार वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक को पुलिस चौकी खुटार थाना वैढ़न द्वारा स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया । अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में 05 वर्ष से फरार चल रहे आरोपीया को खुटार बाजार से गिरफ्तार किया गया है। स्थाई वारंटी जीरमति बियार पति मानप्रसाद बियार उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम खुटार थाना वैढ़न जिला सिंगरौली म0प्र0 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वर्ष 2018 में आरोपीया पर धारा 34(क) आब.अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था , इसके बाद से ही वह न्यायालय में पेशी से गैरहाजिर चल रही थी। जिस कारण न्यायालय द्वारा वांरटी का स्थाई वारंट जारी किया गया था।
उक्त कार्यवाही में उनि.अभिषेक पाण्डेय,सउनि. रामजी पाण्डेय ,आर.डी.वर्मा वर्मा,प्र.आर.दयाशंकर शर्मा, गजराज सिंह,गणेश मीणा,राय सिंह,म.प्र.आर. सुहागिया पटेल ,आर. दशरथ मांझी, प्रदीप राठौर ,मनीष पांडे, राजेश यादव , विनोद शाक्य की अहम भूमिका रही ।