ब्रह्म कुमारीज द्वारा एनटीपीसी विंध्यनगर प्रशासक कार्यालय में विशेष दिव्यांग कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया कार्यक्रम

वैढ़न,सिंगरौली। ब्रह्मा कुमारीज दिव्यांग समानता, संरक्षण और सशक्तिकरण अभियान के तहत एनटीपीसी विंध्यनगर प्रशासक कार्यालय में विशेष दिव्यांग कर्मचारियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया इस वर्कशॉप में वीडियो प्रस्तुतीकरण भी दिया गया श्रवण बाधित व्यक्तियों के लिए संकेत भाषा में वीडियो प्रस्तुति भी दी गई जिसमें अध्यात्मिक ज्ञान एवं सशक्तिकरण के विषय में बताया द्य दृष्टि बाधित व्यक्तियों के लिए ब्रेल पद्धति प्रदर्शनी के माध्यम से ज्ञान को समझाया गया ।
कार्यक्रम मे प्रयोजना प्रमुख एनटीपीसी विंध्याचल के मुख्य राजेश भारद्वाज जी महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण, जे के सेन गुप्ता जी महाप्रबंधक तकनीकी सेवाएं, कामना शर्मा जी वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन से उपस्थित रहे द्य टीम निर्माण खेल के द्वारा सहकर्मियों के बीच मजबूत बंधन बनाने एवं रचनात्मकता को बढ़ावा कैसे दिया जा सकता है उसके लिए विभिन्न गेम्स आयोजित हुए सभी दिव्यांगजनों ने बढ़ चढ़कर इन गतिविधियों में भाग लिया द्य बीके सरिता दीदी ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास सभी को कराया द्य कार्यक्रम के अंत मे गेम्स के विजेताओं को उपहार दिए गए। सभी दिव्यांग कर्मचारियों का सम्मान किया गया एवं ईश्वरीय सौगात सभी को भेट की गई।