मध्य प्रदेश
त्रिदेव मंदिर विंध्य नगर में पद्मिनी एकादशी के उपलक्ष्य में भजन कीर्तन का हुआ आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। श्याम प्रेमी मंडल बैढ़न के नेतृत्व में त्रिदेव मंदिर विंध्य नगर में पद्मिनी एकादशी के उपलक्ष्य में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमे भजन गायक वादक पंडित बालकृष्ण शर्मा एवं भजन गायिका अनुष्का पांडे का आगमन हुआ। भजन कीर्तन हर शुक्ल पक्ष की एकादशी को रात में किया जाता है। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भजन गाकर आनंद लिए। भजन के अंत में प्रसाद वितरित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रुप से राजेंद्र गोयल अमरदीप भारूका, संजय अग्रवाल ,अंकुश अग्रवाल ,मुकेश जैन, शिवेंद्र पांडे, अनुराग भरतिया, पंकज अग्रवाल,सत्येंद्र पांडे, आरती बंसल ,रमेश अग्रवाल , अमृतांश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल ,गोपाल गोयल, राम जी प्रजापति ,दीपांजलि अग्रवाल ,रचना भारूका,अशोक सिंघल, अभिलाष अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल आदि भक्तगण सपरिवार उपस्थित थे।