नगर निगम की सफाई व्यवस्था हुयी चौपट, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये सफाईकर्मी
जिला अस्पताल के संविदा सफाईकर्मियों ने दिया समर्थन, सीटाडेल कचरा वाहनों के भी थमे पहिये

वैढ़न,सिंगरौली। नियमितिकरण सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर के सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गये हैं। हड़ताल का सिंगरौली जिले में भी ब्यापक असर देखने को मिला। नगर पालिक निगम सिंगरौली क्षेत्र में सफाईकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से जगह-जगह कूड़े का ढेर लग गया है। कचरा वाहनों के पहिये थम गये हैं जिससे घरों में कचरा डंप हो गया है।
मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के बैनर तले अजाक्स नगरीय निकाय प्रकोष्ठ सिंगरौली जिलाध्यक्ष रामशरन की अगुवाई में सफाईकर्मियों ने सोमवार दोपहर मप्र के मुख्यमंत्री के नाम पुन: ननि आयुक्त को ज्ञापन सौंपा इसके पश्चात धरने पर बैठ गये।
सफाईकर्मियों की हड़ताल का समर्थन करते हुये जिला चिकित्सालय में कार्यरत तीन दर्जन सफाईकर्मियों ने भी काम बंद हड़ताल प्रारंभ कर दिया। उनकी मांग है कि उन्हें ठेके पर रखा गया है जहां न तो उन्हें सही से वेतन मिलता है और ना ही पीएफ आदि की सुविधा मिलती है। वही जिला अस्पताल के सफाई कर्मी महिला पुरुष ने लगभग 35 से 38 से अधिक कर्मियों ने अजाक्स संगठन के जिलाध्यक्ष रामशरण को विभिन्न मांगों को लेकर के कलेक्टर के नाम मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा है ।
जिलाध्यक्ष रामशरन ने मांगों के संबंध में बताया कि हमारी मांग है कि नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद में 15-20 वर्षों से कार्यरत सफाईकर्मियों को नियमित किया जाये। 2023 के पूर्व कार्यरत दैनिक वेतनभोगी सफाई श्रमिकों को स्थाईकर्मी में विनियमित किया जाये। साथ ही सफाई कार्य का ठेका प्रथा समाप्त किया जाकर दैनिक वेतनभोगी सफाई श्रमिकों को रखा जाये। साथ ही नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद में कार्यरत प्राईवेट संविदा कर्मचारियों जैसे सफाई मित्र और वाहन चालकों को नियमित किया जाये। उन्होने बताया कि उनकी 18 सूत्रीय मांगे हंै जिन्हें जब तक पूरा नहीं किया जायेगा सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी रहेगी।