मध्य प्रदेश

एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहे नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी, दफ्तरों में लटकते रहे ताले

वैढ़न,सिंगरौली। मंगलवार को नगर निगम उपायुक्त और कार्यपालन यंत्री से लेकर सफाई संरक्षक तक आकस्मिक अवकाश पर रहे। नगर निगम, नगर पालिका अधिकारी संघ भोपाल के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली करने, चुंगी/यात्री कर क्षतिपूर्ति राशि में अघोषित कटौती बंद कर क्षतिपूर्ति राशि में वृद्धि, सामुदायिक संगठकों को नियमित करने, तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर पहले से कार्यरत स्थायी कर्मचारियों, दैनिक वेतनभोगियों के नियमितीकरण, समयमान वेतनमान का एरियर दिये जाने के समर्थन में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी एक अगस्त को सामूहिक अवकाश पर चले गये।

इस संबंध में संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार दुबे, कार्यकारी जिलाध्यक्ष आर बी बैस व सचिव संतोष तिवारी की ओर से नगर निगम आयुक्त को कुल १६६ अधिकारियों, कर्मचारियों के आकस्मिक अवकाश पर रहने की सूचना दे दी गयी थी।

नगर निगम के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के एक दिन के लिए अवकाश पर चले जाने से निगम के कार्य प्रभावित हुये हैं। निगम के हर विभाग में ताला लगे होने के कारण लोग निराश होकर वापस निकलते देखे गये।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV