दबंगो ने दलित को मौत के घाट उतारा, पत्नि को बनाया अपनी हवस का शिकार

बरेली.
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां एक गांव में दबंगों ने दलित युवक के घर जाकर बेटे के जन्म की खुशी में लड्डू मांगे. जब दलित परिवार लड्डू नहीं दे सका तो दबंगों ने उनके घर पर हमला बोल दिया. उसने सबसे पहले दलित की पत्नी को अपनी हवस का शिकार बनाया. इसके बाद वह दलित को अपने साथ ले गये. इससे दलित संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने दलित को पेड़ से बांध कर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी.
पूरा मामला जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र का है. कुछ समय पहले यहां एक दलित परिवार के बेटे का जन्म हुआ था. इसकी जानकारी मिलने पर ठाकुर समाज का एक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ दलित के घर पहुंचा और बेटे की खुशी में लड्डू खाने को कहा. दलित महिला उस वक्त घर में अकेली थी. महिला ने कहा कि लड्डू घर पर नहीं है. आरोप है कि दबंगों ने उसके साथ मारपीट की और महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया।
महिला ने घर से भागकर अपनी जान बचाई। जब दलित युवक खेत से लौटा और दबंगों से पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो दबंगों ने उसे बंधक बना लिया और जंगल में ले गए. जहां उन्होंने दलित युवक को पेड़ से बांध दिया. इसके बाद दबंगों ने युवक को तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। दबंगों ने दलित को वहीं छोड़ दिया और मौके से भाग गये। परिजनों को जानकारी हुई तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो युवक लहूलुहान पड़ा हुआ था।
परिजन दलित युवक को उठाकर तुरंत अस्पताल ले गए. अस्पताल में युवक को मृत घोषित कर दिया गया. परिवार ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और कोरे कागज पर अंगूठा लगवा लिया. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद भी दबंग युवक गांव में खुलेआम घूमता रहा. दो दिन तक जब परिवार ने दलित युवक का अंतिम संस्कार नहीं किया तो पुलिस हरकत में आई। इसके बाद पुलिस ने दलित युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज किया.
पुलिस ने इस पूरे मामले पर दो दिन बाद संज्ञान लिया और हत्या और रेप जैसे गंभीर मामलों में केस दर्ज किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों के मुताबिक एक आरोपी युवक अभी भी फरार है.