मप्र में मानसून सक्रिय:जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल संभाग में भारी बारिश

भोपाल, जबलपुर। बंगाल की खाड़ी के आसपास अवदाब क्षेत्र के प्रभाव से पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. इसी क्रम में बुधवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान जबलपुर में 168.1, उमरिया में 73.2, मंडला में 69, सीधी में 36.2, रतलाम में 28, बैतूल में 23, सतना में 20.2, ग्वालियर में 16.7, 15 इंच उज्जैन में 13.8, मलाजखंड में 13.8, खजुराहो में 12, इंदौर में 9.7, दमोह में नौ, सागर में 8.4, दतिया में 7.4, पचमढ़ी में 6.2, रीवा में 5.6, टीकमगढ़ और नौगांव में पांच-पांच, नरसिंहपुर में चार, नर्मदापुरम और छिंदवाड़ा में तीन-तीन। सिवनी में 1.2, भोपाल और धार में 0.4 मिमी बारिश हुई। जबलपुर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बुधवार-गुरुवार को रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा ग्वालियर, उज्जैन, भोपाल संभाग के जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवदाब क्षेत्र वर्तमान में पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी में स्थित है। इसके कमजोर होकर झारखंड के आसपास पहुंचने की संभावना है. दूसरी ओर, मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी तक पहुंच गया है, जबकि पूर्वी छोर बिहार से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इन दोनों मौसमी सिस्टम से मिल रही नमी के कारण पूर्वी मप्र में लगातार बारिश हो रही है। बुधवार-गुरुवार को भी रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है। इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।